बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,(बेगूसराय) आस्था का महा पर्व छठ को देखते हुए मंगलवार को समाज सेवी नंदन चौधरी ने मोख्तियारपुर गांव के सीढ़ी घाट का अपने नेतृत्व में साफ सफाई करवाया । जिससे छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में सहूलियत मिलेगी । नंदन चौधरी के इस पहल को ग्रामीणों ने सराहना की है। इस अवसर नंदन चौधरी ने कहा कि सामाजिक कार्यो में हमेशा हमारी रुचि रहती है , हमसे जो संभव हो पाएगा हम लोगों के सहियोग में खड़े रहेगें ।मौके पर सीओ वीणा भारती ,सीआई हरेराम कुँवर ग्रामीण नगीना ठाकुर,नीरज चौधरी, शालिग्राम सिंह, मंजेश ,रंजन,रणवीर,रिंटू, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।