बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (भगवानपुर ) निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार के चाचा कमल कांत सिंह ने हर साल की भांति इस बार भी गांव के किरीब 300 छठ व्रतियों के बीच साड़ी ,कद्दु ,गेहूं, नारियल का वितरण किया ।इस अवसर पर कमल कांत सिंह ने कहा कि लोक आस्था का महा पर्व होता है इस अवसर पर लोगों को मदद करने से बढ़ कर कोई धर्म नही है यह परंपरा लगातार चलता आ रहा है आगे भी जारी रहेगा ।वही राजीव पराशर ने कहा इस पर्व को गरीब से अमीर तक सभी लोग बड़ी आस्था के साथ करते हैं हम लोगों का प्रयास है कि हम लोग आप सबों का सेवा करते हैं और छठ पर्व को अच्छे से मनाए ।मौके पर चन्दन कुमार ,दिनेश पासवान ,शेखर तांती, पुकार पासवान,उमेश झा, इन्द्र
कांत झा, शंकर महतों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।