552 लाभार्थी के बीच 14.00 करोड़ की ऋण स्वीकृति कर उन्हे लाभान्वित किया गया
*वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा अग्रणी जिला प्रबंधक के तत्वाधान में त्योहारी मौसम को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन नगर भवन दुलाडीह परिसर में संपन्न*
आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा अग्रणी जिला प्रबंधक के तत्वाधान में त्योहारी मौसम को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन नगर भवन दुलाडीह परिसर में किया गया जिसमें जिले के सभी बैंकों द्वारा भागीदारी की गई।
कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताडा श्री फैज अक अहमद मुमताज़(भा.प्र.से.),पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा(भा. पु.से.), उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया श्रीमती पुष्पा राय चौधरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक श्री अरुण कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक श्री आर एस लाल, एलडीएम श्री कमलेश कुमार सिन्हा सहित कृषि, गव्य, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं सभी बैंको के ज़िला समन्वयक/शाखा प्रबन्धक उपस्थित थें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी खाताधारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र तथा राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय, किसान, उधमियो तथा व्यवसाइयो तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था।
ग्राहकों का वित्तपोषण विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, एसएचजी, पीएमस्वनिधि योजना, एनयूएलएम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , एमएसएमई, स्टैण्डअप इंडिया, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को अच्छादित किया गया।
*इस कार्यक्रम के तहत कुल 552 लाभार्थी के बीच 14.00 करोड़ की ऋण स्वीकृति कर उन्हे लाभान्वित किया गया।*
नगर भवन में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज़(भा. प्र.से.) ने कहा कि पीएम–किसान के बचे बिरसा किसानों को दिसम्बर 2021 तक केसीसी ऋण स्वीकृत करें तथा स्कूली बच्चों का छात्रवृति खाता 15/11/2021 तक अवश्य खोले ।
उपायुक्त ने सरकार के द्वारा दी जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, कहा बहुत कम ब्याज दर पर सरकार के द्वारा किसानों को सशक्त एवं आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा उपस्थित बैंकर्स से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जिले के सभी लोगों के बीच प्रसारित करने का आग्रह किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों तथा उपस्थित सभी लाभार्थी को साइवर अपराध के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया गया ।
बैंकों के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।