चतुर्थ जामताड़ा जिला कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न प्रथम बार बालिकाओं ने दिखाये कुश्ती में दमखम
जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित चतुर्थ जामताड़ा जिला कुश्ती प्रतियोगिता 2021 सफलतापूर्वक हुए संपन्न ।समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी निगंम कृष्ण सिंह ने सफल प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किए। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम- आयुष कुमार साव , द्वितीय- पीयूष कुमार ,
तृतीय – शिवम कुमार ,चतुर्थ- पीयूष साव । अंडर 16 बालक वर्ग में 45 केजी भार वर्ग
प्रथम – विश्वजीत कुमार ,द्वितीय- उदय सिंह । सीनियर 50 केजी भार वर्ग
प्रथम- कमलेश कुमार , द्वितीय – अमन कुमार , तृतीय- संदीप टुडू । 55 केजी भार वर्ग प्रथम- रोहित यादव ,द्वितीय- विवेक कुमार , तृतीय- शिवराम मुर्मू
61 केजी भार वर्ग प्रथम- नितेश यादव, द्वितीय- अनिमेश कुमार ,
तृतीय- शिवराम सिंह
65 केजी भार वर्ग
प्रथम- सागर मिश्रा ,द्वितीय- शिवधन यादव ,तृतीय- विनायक सिंह ।
75 केजी भार वर्ग
प्रथम- मोतीलाल यादव ,
द्वितीय- सूरज मंडल,
तृतीय- भीम यादव।
बालिका वर्ग के
40 केजी भार वर्ग में
प्रथम- उज्जवला मुर्म
द्वितीय- पिंकी कुमारी
तृतीय-लक्ष्मी कुमार
45 केजी भार वर्ग मे:-
प्रथम -संगीता कुमारी
द्वितीय -पल्लवी कुमारी
तृतीय- संकिता टूडू
50 केजी भार वर्ग में:-
प्रथम:-शिवानी कुमारी
द्वितीय:-शीला किस्कु
तृतीय:-श्रीमती मुर्मू
55 केजी भार वर्ग में
प्रथम:- मंजलि मुर्मू
द्वितीय:-चंदा कुमारी
तृतीय:-नमिता हेंब्रम मुख्य अतिथि निगंम कृष्ण सिंह ने अपने संबोधन में कहे की आज इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जामताड़ा के मिट्टी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। खास करके वर्तमान समय में विषम परिस्थितियों में बालिकाओं ने जो घर से बाहर निकल कर आज इस कुश्ती के दंगल मे जो हमारे जामताड़ा की बेटियां खेल रही है इसे देखकर अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमने सिर्फ हरियाणा और पंजाब की बेटियों को कुश्ती के खेल को टीवी के प्रसारण के माध्यम से देखते थे लेकिन जब आज अपनी आंख के सामने संसाधन विहीन जामताड़ा की बेटियों को देख रहा हूं तो मन गदगद हो गया बेटियां हमारे जामताड़ा का मान और सम्मान को आगे बढ़ाएं । लड़कियां दंगल खेल को अपना रहे हैं इसे देखकर यह प्रतीत होता है कि अब जामताड़ा में खेल और खिलाड़ी जाग चुकी है बस उसे उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है मैं अपने से यथासंभव प्रयास करूंगा कि कुश्ती खेल को जामताड़ा में बढ़ावा मिले और उसको लेकर हम हर संभव प्रयास करूंगा।जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने बताये कि प्रथम बार जामताड़ा के इतिहास में बालिका पहलवान तैयार हो रही है निश्चित रूप से आने वाले समय में जामताड़ा के बेटियां और आगे बढ़ेंगे । जामताड़ा के दो कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी मोतीलाल यादव एवं भीम यादव को भी आज मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग से फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन के बालक वर्ग से 60 पहलवान एवं फ्री स्टाइल बालिका वर्ग से 30 पहलवान हिस्सा लिये। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी सरायकेला खरसावां में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित 22 वीं झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले को प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जामताड़ा जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया , महासचिव दीपक दुबे , उपाध्यक्ष अरुप कु. मित्रा, संजय परशुरामका ,भुपेश गुप्ता , नीतेश सेन, बालिकाओं की कोच परिणीता सिंह , बापी दत्ता , सोगत माहता , शुभेंदु मुखर्जी, सुब्रत मिश्रा, अनीष रंजन ,रामदास देवानंद, सूरज कु. पासवान , राहुल सिंह, भास्कर चांद, अमित मंडल, कौशिक मित्रा , अजय पांडे , संजीव सेन, सोनू मल्लीक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।