गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी(बेगुसराय):-
प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिन पहले चार दिन से रूक रूक कर काफी बारिश हुई है । बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त काफी अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है । खेतों में तैयार धान की फसल तेज हवा में जमीन पर गिर पड़ा पिछले मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से धान के पौधै पुरी तरह पानी में डूब गया और तेज हवा के कारण धान का पौधा जमीन पर गिर गया । नावकोठी , छतौना, डफरपुर, इनैया, पहसारा, रजाकपुर आदि गांवों में कई एकड़ में लगी धान की तैयार फसल पुरी तरह बर्बाद हो गयी। इसके साथ ही भारी बारिश से सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वही नावकोठी के किसान राजकुमार सिंह पिंटू ने कहा कि एक बीघा में धान की फसल लगाया लेकिन तेज बारिश और हवा के कारण सभी पौधा जमीन पर गिर गया । जिससे सारा फसल नष्ट हो गया । उन्होंने कहा कि 13000 रुपिया से अधिक लागत से धान की खेती की गयी । पिछले वर्ष भी अत्यधिक बारिश के कारण धान सहित अन्य फसल नष्ट हो गया । लेकिन सरकार के द्वारा कोई सहायता नही मिला ।
वही छतौना के किसान पवन कुमार सिंह ने कहा कि काफी बारिश होता देख किसानों ने धान की अधिक खेती की थी । लेकिन जब फसल तैयार होने हुआ तो तभी भारी बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। वही उन्होंने कहा कि लगातार मौसम के परिवर्तन के कारण कारण काफी बारिश हुई । जिससे किसानों को हरा चारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । जिससे पशु की चारा के लिए किसान परेशान हैं । किसान को अपने जानवरों को सूखे चारे खिलाकर ही रहना पड़ रहा है । सूखे चारे खिलाने से पशु के दूध में काफी कमी आयी । जिससे किसान काफी परेशान नजर आए । किसान रंजीत यादव, महावीर महतो, शंकर ठाकुर,अविनाश कुमार, शम्भु सिंह ने फसल छती के लिए मुआवाज़े की मांग की ।