विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कयी गांव में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसा नजारा देखा जा रहा है जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नाली निर्माण योजना का पोल खुल रहा है। ज़ी हां उक्त बारिश में यूं तो पुरा प्रखंड क्षेत्र प्रभावित हुआ है वहीं प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव की स्थिति जलनिकासी के अभाव में ज्यादा बद्तर है।
उक्त गांव के कानु टोला,चमेला टोला , सूर्यपुरा चौक सहित अन्य टोला में भारी जलजमाव के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं उक्त गांव में लगभग सौ से ज्यादा घर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जिस मार्ग से जल वहियार में चला जाता था, उक्त मार्ग एक नीजी विद्यालय के प्रबंधन के द्वारा बंद कर दिए जाने से पानी गांव में ही जमा हो जाता है। उक्त समस्या के अविलंब समाधान की मांग जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्दश्वर प्रसाद सिंह तथा पूर्व जिला पार्षद रामसोगाथ साह ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से की है।