विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से रुक रुक कर लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण घर के पास हुए जलजमाव के कारण तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव निवासी गरीब मजदूर चालीस वर्षीय कारी साह पिता स्वर्गीय अमृत साह का घर का दिवाल गिर गया। विदित हो कि दिन होने के कारण घर के लोग जगे थे सभी बाल वाल बच गए। ग्रामीण रवि सिंह ने बताया कि कारी साह गरीब है और कुछ दिनों से बीमार है तथा उसे पांच पुत्रियां तथा दो छोटे छोटे पुत्र है उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।