प्रथम झारखंड राज्य स्लिंगशॉट सिलेक्शन ट्रायल गुलेल खेलो प्रतियोगिता हुई संपन्न ————— स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान मे जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रथम बार स्लिंगशॉट यानी गुलेल खेल का ओपन सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता हुई संपन्न पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि प्रदीप कुमार भैया ,डॉ. चंचल भंडारी, अरुप कुमार मित्रा ,महाप्रसाद दत्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किए सफल प्रतिभागियों सीनियर में प्रथम स्थान मंगल किस्कु, द्वितीय रमेश हेमबरम, तृतीय परिमल टूडू जूनियर वर्ग में प्रथम मदन मरांडी, द्वितीय आबीर मुखर्जी, तृतीय राहुल टूडू , सब जूनियर वर्ग में प्रथम कृष्णा मरांडी, द्वितीय प्रदीप मरांडी ,तृतीय संदिप टूडू कैडेट वर्ग में प्रथम अमन सोरेन, द्वितीय रूप लाल मरांडी, तृतीय हीरालाल मुर्मू, बालिका वर्ग में प्रथम दिया दत्ता, द्वितीय इशा दत्ता ,तृतीय सुनीता कुमारी।स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को महाराष्ट्र के शिर्डी साईं में आयोजित 6 वीं राष्ट्रीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता में प्रथम बार झारखंड राज्य टीम प्रतिनिधित्व करेंगे इसे लेकर राज्य स्तरीय टीम का गठन भी ओपन सिलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन कर चयन किया गया है । इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 130 बालक , बालिकाओं एवं महिला, पुरुष प्रतिभागी ने हिस्सा लिये। चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य को प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 झारखंड राज्य से गुलेल खेल में खिलाड़ियों की भेजने की जिम्मेदारी मुझे मिली है इसलिए हमने ओपन चयन प्रतियोगिता का आयोजन कर । आने वाले समय में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के अधिकतर जिले में इसकी कमेटी बनेगी और इस खेल का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा यह खेल कोई नया नहीं है हमारे झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण एवं गांव में गुलेल चलाने का प्रचलित बहुत जोरों शोरों से है बस उन सभी को इस गुलेल के आधुनिक नाम स्लिंगशॉट खेल से जुड़ना का प्रयास है जिससे हमारे पशु – पक्षी के अत्याचार और हिंसात्मक कम हो और लोग गुलेल को खेल के रूप में अपनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपने पहचान बनायेंगे। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन में मुख्य रूप से रूप से नितेश सेन,राम दास देवानंद , अनीष रंजन ,सूरज कु. पासवान, अरुण पंडित, बापी दत्ता , राहुल सिंह , भास्कर चांद , संजीव सेन, परिणीता सिंह, मुकेश पाल ,रूपम सेन, रविंद्र कु. सुमन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।