बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार)बेगूसराय में अपराधियों का इतना बोल वाला है कि विजयदशमी के की रात बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने मिठाई दुकान में जमकर लूटपाट किया। जब दुकानदार लूटपाट का विरोध विरोध किया तो बदमाशों ने दुकान तोड़फोड़ भी की। इस दौरान लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दूकान के गले में रखें लगभग 22 हजार नगद रुपए लूटकर फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर मोहल्ले की है।
मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार प्रमोद साह विश्वनाथ नगर थाना क्षेत्र में अपने घर के नीचे मिठाई दुकान चलाता है। बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में पंहुचा और तोड़फोड़ कर लगभग 22 हजार नगद लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की।