हेल्प क्रॉस सोसाइटी द्वारा यूनाइटेड क्लब में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से कुलवंत सिंह बंटी को हेल्प क्रॉस सोसाइटी का चेयरमैन बनाया गया और संस्था के पदाधिकारियों कि ओर से बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उसके बाद संस्था कि सारी गतिविधिओ के बारे में बताया गया हेल्प क्रॉस संस्था ने कोविड 19 के तहत पुरे झारखण्ड में बहुत ही अच्छा काम किया है मास्क सेनेटाइजर पानी कि बोतल बिस्कुट का काफ़ी जायदा मात्रा में फ्री में वितरण किया गया और साथ ही साथ कोवीड माहमारी में ऑक्सीजन सिलिंडर और रेगुलेटर भी फ्री में दिया गया! हेल्प क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बी के शर्मा ने बताया कि संस्था का नीति आयोग 12, A और 80, G में भी रजिस्ट्रेशन हो गया है जो कि पुरे झारखण्ड के लिए बहुत ही गौरव कि बात है आगे भी हमारी संस्था का उदेश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर लोगों की सेवा करना है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बी. के. शर्मा., सेक्रेटरी बिनोद कसेरा कोषाध्यक्ष दीपन देब वाईस प्रेसिडेंट राजेश कुमार और अमित नागेलिया उपस्थित थे