केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ गांठ पर आयोजित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल क़िले से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की अखिल भारतीय कार रैली ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ को फ़्लैग-ऑफ़ किया
श्री अमित शाह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की अखिल भारतीय साइकिल रैलियों को फ़्लैग-इन भी किया
आज भारत के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन है, इन दोनों महापुरूषों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दांडी मार्च के दिन आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरूआत की थी और अब ये अमृत महोत्सव जनता के मन में एक नई चेतना जागृत कर रहा है
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के विकास का जो पथ प्रशस्त हुआ है, हम उस रास्ते पर चलना शुरू करें
अगर देश के युवा, वैज्ञानिक और टेक्नोक्रेट एकजुट हो जाएं, तो सब कुछ संभव है और भारत दुनिया के सामने आत्मनिर्भर बन, गर्व के साथ सीना चौड़ा और सर ऊंचा कर शान से जी सकता है
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के साथ ही मेक इन इंडिया का नारा भी दिया है, देश के युवाओं को इस लक्ष्य के साथ ख़ुद को जोड़ना चाहिए जिससे भारत पूरी दुनिया में मैनुफ़ैक्चरिंग हब बने और मेड इन इंडिया की छाप के साथ भारतीय उत्पाद पूरी दुनिया में जाएं
ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम मोदी जी के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव को प्रेरणा का एक स्रोत व चेतना जागृत करने का माध्यम बनाकर भारत के विकास का राजमार्ग बनाएं
41000 किलोमीटर का सफ़र तय करके आई साइकिल रैलियों और आज से शुरू हो रही सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली देश में चेतना जागृति का एक निष्ठावान प्रयास है और ये आज़ादी के अमृत महोत्सव के लक्ष्यों की पूर्ति की ओर हमें ले जाएगी
आज़ादी के अमृत महोत्सव के दो प्रमुख उद्देश्य हैं, आज़ादी के लिए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले गुमनाम शहीदों की अमर गाथा को फिर से जीवित करने का प्रयास और नई पीढ़ी में देशभक्ति के जज़्बे को जगाकर देश के विकास के साथ जोड़ना
देश के लिए प्राण देने का सौभाग्य शायद हमें ना मिले, लेकिन देश के लिए जीना हमारे हाथ में है
स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर देश को आज़ादी दिलाकर हमें यहां तक पहुंचाया, लेकिन क्या हम अपना पूरा जीवन देश के लिए जी सकते हैं, इसके लिए हम देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें
सभी 130 करोड़ भारतीय आज़ादी के अमृत महोत्सव में एक-एक संकल्प लें तो एक बहुत बड़ी शक्ति बन जाएगी, अगर हम सब भारतीय एक ही दिशा में एक एक कदम चलते हैं, तो हम सब एक साथ 130 करोड़ कदम आगे बढ़ते हैं
आज़ादी का अमृत महोत्सव 130 करोड़ भारतीयों के शुभ संकल्प लेने और उसे निभाने का वर्ष है और 130 करोड़ शुभ संकल्प का योग ही भारत को आत्मनिर्भर बना सकता है
सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवान माइनस 43 से 43 डिग्री तक की कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, उनके बलिदान के कारण ही आज देश विकास के रास्ते पर चल रहा है और हम सुरक्षित हैं
ज्ञात हो कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ गांठ पर आयोजित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल क़िले से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की अखिल भारतीय कार रैली ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’ को फ़्लैग-ऑफ़ किया। इसके साथ ही श्री अमित शाह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की अखिल भारतीय साइकिल रैलियों को फ़्लैग-इन भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने टोक्यो ओलिंपिक पदक विजेता श्री बजरंग पूनिया को सम्मानित किया। समारोह में गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री अजय कुमार मिश्रा और श्री निशिथ प्रामाणिक तथा केंद्रीय गृह सचिव सहित भारत सरकार व सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।