जामताड़ा: केंद्र सरकार व राज्य सरकार युवाओं के अंदर छुपे हुए प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं चला रही है। इसी के तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र व राज्य सरकार काफी प्रयासरत है। इसके लिए खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ श्रीमान मरांडी ने किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाया जाएगा। जिसका रिकॉर्ड पंचायत सेवक को 1 सप्ताह के अंदर जमा करना होगा। इसमें यह सुनिश्चित करना होगा कि खेल मैदान गोचर जमीन पर ना हो ,क्योंकि गोचर जमीन पर सरकारी योजनाएं नहीं दी जाती है। खेल मैदान के लिए शनिवार को प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा आयोजन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि ग्राम सभा में काफी संख्या में लोग इकट्ठा होना चाहिए और कोविड-19 का हर हाल में पालन सुनिश्चित की जानी चाहिए। मौके पर बीपीओ प्रदीप कुमार टोप्पो, सहायक अभियंता निखिल चंद्र साहा, कनीय अभियंता अमित कुमार सहित पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यगण मौजूद थे।