मैं भी चौकीदार’ कैंपेन में चौकीदारों से मिले पीएम मोदी
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सैकड़ों चौकीदारों को संबोधित किया. ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत देशभर में क़रीब पांच से ज़्यादा जगहों पर मौजूद चौकीदार आज टेक्नालॉजी के माध्यम से उनसे जुड़े.
2014 के चुनावों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा “उस वक़्त मैं बहुत नया था. लोगों के बीच में मेरी पहचान एक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर थी. ज्यादा प्रसिद्धि आलोचकों की वजह से मिली और इसके लिए मैं उनका आभारी भी हूं. उन्हीं की वजह से लोगों में मेरे प्रति जिज्ञासा पैदा हुई.”
उन्होंने आगे कहा “उस वक़्त मेरे मन में विचार आया था कि मैं लोगों से क्या बात करूंग. तब मैंने उनसे कहा था कि आपने दिल्ली का जो दायित्व मुझे दिया है, मतलब की आप एक चौकीदार बिठा रहे हैं और एक चौकीदार के रूप में मैं इस दायित्व को निभाने का प्रयास करूंगा.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश का सामान्य इंसान देश के लिए टैक्स देता है और इस पर देश के ग़रीबों का हक़ है और मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं कभी भी जनता के इन पैसों पर कभी भी कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा. एक चौकीदार के रूप में मैं मेरी ज़िम्मेदारी निभाउंगा.
मैं भी चौकीदार’ कैंपेन में चौकीदारों से मिले पीएम मोदी
Previous Articleगरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी कांग्रेस- राहुल
Next Article निष्पक्ष चुनाव को लेकर उपायुक्त गंभीर