बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में छापेमारी, कैदियों के बीच मचा हड़कंप.
रांची. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में रविवार की अहले सुबह सिटी एसपी सुजाता वीनापानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जेल के अंदर प्रत्येक सेल की गहन तलाशी ली गई.इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नहीं लगे.बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कई कुख्यात अपराधी बंद है.
थोड़ी देर के लिए जेल में मच गया हड़कंप:-
जेल में छापेमारी की सूचना पर कैदियों के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया.छापेमारी के दौरान सिटी एसपी सुजाता बीनापाणी के अलावा सिटी डीएसपी अमित कुमार, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल,सदर डीएसपी दीपक पांडेय,सहित 10 थाना प्रभारी और 150 पुलिसकर्मियों के साथ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण किया गया बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हुए औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुआ.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट:-
लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहां अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सभी थाना क्षेत्रों में चेक नाका लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.इसी क्रम में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भी छापेमारी की गई.