जामताड़ा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दिवंगत पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी को दी श्रद्धांजलि ——————– नगर स्थित विवेकानंद स्कूल के प्रांगण में जामताड़ा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं विभिन्न खेल संघों पदाधिकारीयों एवं सदस्यों के द्वारा जामताड़ा जिले के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी दिवंगत शंकर दे पाल और दिनेश उपाध्याय जी के पुण्य आत्मा के लिए श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट की मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीए। स्वर्गीय शंकर दे पाल और दिनेश उपाध्याय के युवावस्था के साथी खिलाड़ी सेन्ह रंजन मिश्रा ने उनके खेल के प्रति लंगाव एवं जीवनी के बारे में बताएं कि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शंकर और दिनेश सिर्फ जामताड़ा ही नहीं संयुक्त बिहार वर्तमान में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में फुटबॉल खेल के अच्छे खिलाड़िय के रूप में जाने जाते थे। उन दोनों के मार्गदर्शन में जामताड़ा क्लब जामताड़ा बहुत सारे फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता एवं उपविजेता का खिताब जीतकर हम जामताड़ा बासी को गौरवान्वित करने का कार्य किये थे । हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी का परिचय देते हुए साथ – साथ अभिभावक के रूप में जामताड़ा खेल जगत के खेल को आगे बढ़ाने के लिए यहां पर राज्य स्तरीय एवं अंतर राज्य स्तरीय बहुत सारे फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन को कराकर जामताड़ा में खेल को एक आयाम तक पहुंचाएं थे। वह दोनों ही फुटबॉल खेल के अच्छे खिलाड़ी थे दोनों का खेल के प्रति अगाध प्रेम के लिए जामताड़ा जिले के खिलाड़ियों ने काफी सम्मान देते थे ।आज वह दोनों हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका कमी हम सभी जामताड़ा खेल जगत के खेल प्रेमी को हमेशा खेलेगी। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जामताड़ा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव प्रताप सिंह , प्रदिप सरकार , सुभाष गुंटगुटीय, बुलु उपाध्याय , सत्यजीत सिंह, भुवन चंद्र धिबर , प्रणय पाल , गोरा बोसाक , अरुप मित्रा , दीनबंधु सिंह , दीपक दुबे, नितेश सेन , इम्तियाज अंसारी, राहुल सिंह, भास्कर चांद, परिणीता सिंह, संजीव सेन के अलावे जामताड़ा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।