जल्द नए तेवर व कलेवर में होगी राष्ट्र संवाद की वेबसाइट…..
पिछले कई वर्षों से डिजिटल प्लेटफार्म पर आपको देश व दुनिया की खबरों से रूबरू कराने वाली राष्ट्र संवाद ग्रुप की वेबसाइट जल्द ही आपके सामने नए तेवर और कलेवर के साथ आपके सामने होगी। राष्ट्र संवाद झारखंड के कोल्हान की ऐसी पहली वेबसाइट है, जिसने सबसे पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखा थे। राष्ट्र संवाद के प्रति यह आपका प्यार और विश्वास ही है कि हमारा यह डिजिटल प्लेटफार्म निरंतर आगे ही बढ़ता जा रहा है। आपके इसी स्नेह को देखते हुए हमने मोबाइल ऐप भी लांच किया है। निरंतर तकनीकी बदलाव को देखते हुए अच्छे डिजाइन और पढ़ने में आसान वेबसाइट्स की लोगों के बीच काफी मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने भी तय किया है कि राष्ट्र संवाद की वेबसाइट को नए तेवर और कलेवर के साथ आपके समक्ष पेश किया जाए। हमें अपेक्षा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपका हमारे प्रति स्नेह यूंही बना रहे।
????????????संपादक????????????