मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं लाईसेंसधारियों के बीच बैठक संपन्न
आज आजादनगर थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं लाइसेंसधारियों के बीच एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुभाष चंद्र जाट, एडीएम (विधि व्यवस्था) श्री नन्द किशोर लालडीएसपी पटमदा सर्किल श्री सुमित कुमार समेत विभिन्न थाना के पदाधिकारी एवं लाइसेंसधारी उपस्थित थे । बैठक मे एसपी (सिटी) श्री सुभाष चंद्र जाट ने लाईसेंसियों से अपील किये की सभी मोहर्रम समितियां कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए मुहर्रम मनाये । इस दौरान ध्यान रहे कि सभी मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सरकार द्वारा त्योहारों पर जारी गाइडलाइन के बारे में अखाड़ा समितियों को विस्तार से बताया कि लोग पिछले सालों में जिस तरह से त्योहार मनाते आ रहे है, उसी तरह से इस साल भी कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएंगे । यहां लाइसेंसियों में मोहम्मद अशफाक आलम, अशरफ हुसैन, मातलूव अनवर खान, अनवारूल हक, सनाउल्लाह अंसारी, बगानशाही अखाड़ा से शमशेर आलम ने सर्व सहमति से कोविड – 19 का पालन करते हुए त्योहार मनाने का प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा। बैठक मे आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल आदि उपस्थित थे ।