Nizam Khan
✓ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न; आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया*
√ *समाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत विभिन्न मद एवं योजनाओं में प्राप्त आवंटन, अद्यतन व्यय एवं अवशेष राशि से संबंधित हुई समीक्षा*
✓ *जिले के पेंशनधारियों का मई 2021 तक का पेंशन भुगतान पूर्ण एवं जून तथा जुलाई 2021 का पेंशन भुगतान प्रक्रिया में है।*
✓ *समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का निर्देश*
आज दिनांक 03.08.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग का मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में मूलभूत व्यवस्थाओं यथा बिजली, पानी शौचालय आदि के संबंध में जानकारी ली एवं उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा कितने आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन अथवा किराये के भवन में संचालित हैं इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*योजनाओं का प्रचार प्रसार का निर्देश*
समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 274 के विरुद्ध 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 24 का भुगतान पूर्ण किया गया एवं अवशेष लक्ष्य 250 है। वहीं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना सहित अन्य का समीक्षा किया। लक्ष्य की तुलना में अपेक्षित प्रगति कम रहने पर उपायुक्त ने अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार करने एवं इसके लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने हेतु भी निर्देश दिया।
बैठक में पोषण ट्रैकर 2.0 एप में लाभुकों के दर्ज आंकड़ों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। जीएमडी डिवाइस के क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली। ई इला/इला प्रशिक्षण की जानकारी ली, बताया गया कि 219 सेविकाओ द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण नही किया गया है जिसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ।इसके अलावा पूरक पोषाहार योजना अंतर्गत व्यय प्रतिवेदन की समीक्षा की गई
*सेविका सहायिका की रिक्ति एवं मानदेय भुगतान की हुई समीक्षा*
सेविका एवं सहायिका के रिक्ति को लेकर जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि कुल स्वीकृत सेविका पद 1189 के विरुद्ध 1177 कार्यरत है तथा 12 पद वर्तमान में रिक्त हैं। वहीं कुल स्वीकृत सहायिका 1008 पद के विरुद्ध 997 सहायिका कार्यरत हैं एवं 11 पद वर्तमान में रिक्त है।
वहीं कार्यरत सेविकाओं एवं सहायिका के मानदेय भुगतान को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*पल्स ऑक्सीमीटर के वितरण की स्थिति के बारे में समीक्षा क्रम में* बताया गया की कुल 1189 पल्स ऑक्सीमीटर की आपूर्ति की गई थी जिसमे से 1177 क्रियाशील है वहीं 12 डिवाइस खराब स्थिति में प्राप्त हुआ था। जिसे उपायुक्त द्वारा 12 डिवाइस गोपनीय शाखा से प्राप्त कर सेविकाओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस द्वारा टेक होम राशन के तहत THR की समीक्षा की गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मद में प्राप्त आवंटन का अद्यतन व्यय एवं अवशेष राशि की हुई समीक्षा*
समाज कल्याण विभाग के समीक्षा बैठक के उपरांत सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) को जानकारी दी गई कि विभिन्न पेंशन मद/योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (60 से 79 वर्ष एवं 80 वर्ष से ऊपर), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/एड्स पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना में मई 2021 तक भुगतान हो चुका है। तथा माह जून एवं जुलाई 2021 का विपत्र कोषागार से पारित हो चुका है, भुगतान प्रक्रिया में है।
वहीं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना में एनएसएपी पोर्टल में जांच के कारण तत्काल इस योजना का भुगतान स्थगित है एवं राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना में फतेहपुर तथा नारायणपुर प्रखंड का भुगतान प्रक्रिया में हैं वहीं अन्य प्रखंडों से अनुदान स्वीकृत अभिलेख अप्राप्त रहने के कारण लंबित है।
बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने उपायुक्त को जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं हेतु कुल निर्धारित लक्ष्य 80358 के विरुद्ध कुल 72696 की प्रविष्टि एनएसएपी पोर्टल पर हो चुका है एवं अवशेष लक्ष्य 7544 एवं उपलब्धि 90.50 प्रतिशत है। जिस पर उपायुक्त द्वारा शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत नाला प्रखंड के 745 पेंशनधारी एवं कुंडहित प्रखंड के 29 पेंशनधारी का वर्ष 2018-19 में स्वीकृत पेंशन को एनएसएपी पोर्टल पर जनवरी से मई 2021 के बीच प्रविष्टि किया गया है साथ ही उक्त सभी 774 पेंशनधारियों का वर्ष 2018-19 से बकाया पेंशन सहित ऑनलाइन डिमांड जेनरेट हो गया है। वहीं दो योजनाओं में जांच चल रहा है जिसके कारण उक्त संबंधित लाभुकों का पेंशन भुगतान तत्काल स्थगित रखा गया है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, आईटीडीए निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक निदेशक श्रीमती अंजना दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित संबंधित कार्यालय कर्मी एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।