आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को झारखंड राज्य के सभापति अमर कुमार बाउरी महामहिम राज्यपाल रमेश वैश से मिलकर झारखंड राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य संरक्षक हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। ज्ञातव्य हो कि भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य संरक्षक पदेन महामहिम होते हैं अमर कुमार बाउरी के साथ संस्था के उपसभापति मनोज कुमार सिंह, उपसभापति कुलवंत सिंह बंटी, राज्य आयुक्त श्रीमती नीरजा कुजूर, संयुक्त राज्य सचिव नरेश कुमार उपस्थित थे। श्री बावरी ने महामहिम को स्कार्फ पहनाया और स्मृति चिन्ह दिया। सभापति महोदय ने महामहिम राज्यपाल को संस्था के बारे में जानकारी दी और राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं राज्य रैली में महामहिम से उपस्थिति एवं मार्गदर्शन का निवेदन किया। सभापति महोदय से सभी विद्यालयों में स्काउट और गाइड तथा कॉलेज में रोवर और रेंजर की गतिविधि को बढ़ाने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया।
अमर कुमार बाउरी महामहिम राज्यपाल रमेश वैश से मिलकर झारखंड राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य संरक्षक हेतु अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया
Previous Articleसावधान जमशेदपुर वालो,नही तो आप हो सकते है इनका शिकार.. सभी थाना प्रभारियों को छानबीन करने का निर्देश
Next Article जून तथा जुलाई 2021 का पेंशन भुगतान प्रक्रिया में