राजेश शुक्ल ने भारत के विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र से भेट की
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने पिछले दिनों नई दिल्ली में भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजीजू से भेट की तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। श्री शुक्ल ने भारत के विधि और न्याय मंत्री को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में देश के अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान निकलेगा।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र से भी भेट की तथा झारखंड के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। श्री शुक्ल ने फिजिकल कोर्ट नही होने से अधिवक्ताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। श्री मिश्र ने आश्वस्त किया कि जल्द इसका समाधान निकलेगा।
श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्र से भी भेट की तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। श्री शुक्ल ने अपने 4 दिवसीय दिल्ली के दौरे में कई मंत्रियों और सांसदों से भी शिष्टाचार भेट की तथा शुभकामनाएं दी।