संगीन मामलों के फरार अभियुक्तों के घर इस्तेहार चपकाया गया
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय
थाना क्षेत्र के हत्या पोक्सो एक्ट आदि संगीन मामलों के फरार सात अभियुक्तों के घर शुक्रवार को डुगडुगी बजाकर मंसूरचक पुलिस ने इस्तेहार चपकाया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के आरोपी मकदमपुर निवासी तथा एक वर्ष से अधिक से फरार राजू दास, नवटोल गांव निवासी एवं अपने ही पति सीमावर्ती समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी राजीव चौधरी के हत्या के आरोपी रूपम देवी, अनिता देवी व सूरज चौधरी तथा नवटोल गांव निवासी तथा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा गांव निवासी अपनी बहू के हत्या के आरोपी देवीलाल पासवान,खुरखुरिया देवी एवं रंजीत पासवान के घर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार चपकाया गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की इसके बावजूद भी अगर सभी अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो शीघ्र ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई किये जायेगें। उक्त कार्यक्रम में सअनी धनंजय पांडे, पुअनी राजेंद्र प्रसाद सिंह दल बल के साथ शामिल थे।