“कलम की सुंगध झारखंड” में गूगल मीट के माध्यम से ” पावस ऋतु “पर सफल एंव शानदार आयोजन हुआ।जिसमें अनेक साहित्यकारों ने भाग लिया।
काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता
आदरणीया वीणा पाण्डेय भारती जी ने किया। वे पूरी तन्मयता से सबकी रचनाओं को सुनीं और अतं तक बनी रहीं। उन्होंने कहा कि रचना वही सार्थक है जो समाज को नई दिशा प्रदान कर सके। आज के विशिष्ट अतिथि आदरणीया छाया प्रसाद जी थी,उन्होनें अपने आशीर्वचनो से हमें अनुगृहीत किया।
स्वागत भाषण आरती श्रीवास्तव जी ने किया। वीणा कुमारी जी ने अपनी सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आ.निवेदिता श्रीवास्तव जी ने बहुत ही सुन्दर ढ़ग से मंच संचालन किया।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन नीता सागर चौधरी जी ने किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे वीणा कुमारी जी, किरण कुमारी जी ,रीना गुप्ता जी,पूजा शर्मा स्नेहिल जी,उपासना सिन्हा जी,रेणु बाला धार जी, शंकुतला शर्मा जी विभा वर्मा वाची जी, प्रतिभा इंदू जी,का सहयोग रहा। सभी ने अपनी सुन्दर रचनाओं से गोष्ठी में चार चांद लगा दिया।