आउटरीच अभियान के तहत समिति कोरोना से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने का काम करेगी: राकेश तिवारी
जब आपदा या महामारी होती है तो उससे प्रभावित ग्रसित लोगों को केंद्र सरकार राज्य सरकार को मुआवजा देने का प्रावधान है
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता एवं आउटरीच अभियान सरायकेला के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज राष्ट्रव्यापी कांग्रेस पार्टी के आउटरीच अभियान के संदर्भ में कहां की आज राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान का शुभारंभ हो चुका है उसी के तहत झारखंड में भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव कें निर्देश पर यह अभियान आज प्रारंभ कर दिया गया उन्होंने इस अभियान के संदर्भ में बताते हुए कहा कि इस अभियान का मकसद है एक करो ना के पहले एवं दूसरे चरण में राज्य में जो भी परिवार इससे प्रभावित हुई पार्टी प्रखंड अध्यक्षों के माध्यम से उन पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों तक पहुंचकर उनका डाटा एकत्रित करेगी और जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश में यह कहा है कि डिजास्टर्स मैनेजमेंट एक्ट के तहत करो ना महामारी है आपदा है और उस एक्ट में बिल्कुल स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है जब आपदा या महामारी होती है तो उससे प्रभावित ग्रसित लोगों को केंद्र सरकार राज्य सरकार को मुआवजा देने का प्रावधान है कांग्रेस पार्टी इस करो ना काल में हुई मौतों का डाटा एकत्रित करने का अभियान आज से प्रारंभ कर दिया है साथ ही इस करो ना काल में वैसे लोग छोटे व्यापारी जिनकी करोना के कारण व्यापार बंद हो गए हैं भुखमरी की कगार पर आ गए हैं उनका भी डाटा पार्टी एकत्रित करेगी हमारा अभियान आज से लेकर 30 जुलाई तक पूरे एक महीना पूरे राज्य में चलेगा पूरे राष्ट्र में चलेगा उसके उपरांत पार्टी केंद्र और राज्य सरकारों से उस डाटा के आधार पर मुआवजा दिलवाने का कार्य करेगी साथ ही वैसे लोग जिनका व्यापार करोना के कारण बंदी के कगार पर आ गई है वैसे लोग जिनकी नौकरियां चली गई है उनको भी आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा पहुंचाने का प्रयास पार्टी करेगी