प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन के के सिंह के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर कल
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम तथा के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति रेड क्रॉस के पेट्रन व जाने माने समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के जन्मदिवस 28 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन, साकची में किया गया है। 28 जून को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर में रक्तदाता रक्तदान कर सकेंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी के उपाध्यक्ष तथा शिविर संयोजक विकास सिंह एवं रेड क्रॉस सोसाईटी,
पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में रक्तदान शिविर का आयोजन कम हो रहा है, ऐसे में रक्त के अभाव से बचने के लिए तथा हर जरुरतमंद को समय पर रक्त मिल सके, इसके लिए पहल करते हुए हर सक्षम युवा को रक्तदान करना चाहिए, उन्होने रक्तदाताओं से कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों के पालन करते हुए रक्तदान की अपील किया।