जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुद्राक्षीपुर गांव में अवैध रूप से किए गए इक्ठित बालू को अपने कब्जे में किया| इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुद्राक्षीपुर में अवैध रूप से बालू इकट्ठा किया गया है| जब इसका सत्यापन करने निकले तो पता चला कि सुद्राक्षीपुर में दो जगह एक जगह लगभग 7 ट्रैक्टर तथा दूसरी जगह लगभग 3 ट्रैक्टर कुल लगभग 10 ट्रैक्टर बालू अवैध रूप से रखा गया है| इसी क्रम में जब ग्रामीणों से पूछताछ किया गया तो ग्रामीणों ने कहा लगभग 7 ट्रैक्टर बालू धनंजय गोप तथा लगभग 3 ट्रैक्टर बालू अर्जुन गोप ने रखा है| थाना प्रभारी ने कहा मामले की जानकारी जिले के एसपी, नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कुंडहित पुलिस निरीक्षक को दे दिया गया| थाना प्रभारी कि इस तरह की तत्परता दिखाते हुए कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मची हुई है| गौरतलब है कि इन दिनों कुंडहित थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों में अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है| इस पर पदाधिकारीयों का ध्यान नही है|बालू माफिया फल फूल रहे हैं| रोजाना काफी संख्या में ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू का उठाव किया जाता है, जो सरकारी राजस्व को एक बहुत बड़ा क्षति का सामना करना पड़ रहा है|