जामताड़ा थाना में अज्ञात शव बरामद
संवाददाता
जामताड़ा: एक अज्ञात युवक का शव जामताड़ा थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है। शव का शिनाख्त अब तक नहीं हो पाया है।पुलिस निरीक्षक सह जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार ने अनुरोध करते हुये कहा है कि लोग सोशल मीडिया में इस सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर परिजन का पता लगाने में सहयोग करें।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नम्बर 8252188777,9470182737 जारी किया, ताकी किसी को पता चले तो वे सुचीत करे|