*राजेश शुक्ल जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के हाई पावर कमिटी के चेयरमैन बने*
कोल्हान विश्वविद्यालय ने जमशेदपुर को- ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के आधारभूत संरचना बढ़ाने तथा सभी प्रकार के कोर्स के सफल संचालन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी बनाई है जिसकी अधिसूचना आज कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जयंत शेखर ने जारी कर दिया है। समिति में संस्थापक सिंडिकेट सदस्य श्री राजेश कुमार शुक्ल, को इस समिति का चेयरमैन, जबकि सीनेट सदस्य श्री कामख्या प्रसाद दुबे अधिवक्ता सरायकेला, और कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह को सदस्य बनाया गया है। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीतेन्द्र कुमार इस कमिटी के सदस्य सचिव होंगे।
श्री राजेश कुमार शुक्ल पूर्व मे भी इस विधि महाविद्यालय के हाई पावर कमिटी के दो दो बार अध्यक्ष रह चुके है तथा श्री शुक्ल के प्रयास से इस महाविद्यालय को लगातार कई सत्रों में बार कौंसिल ऑफ इंडिया से संबद्धता भी मिली। जिसमे श्री शुक्ल ने छात्रों के हित को देखते हुए संबद्धता दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
श्री शुक्ल ने इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार जताया है और कहा है इस महाविद्यालय को बार कौंसिल ऑफ इंडिया से स्थायी संबद्धता दिलाना और यहां बेहतर आधारभूत संरचना बढ़े इसके लिए वे बराबर कार्य करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।झारखंड में एक मात्र यह विधि महाविद्यालय सरकार द्वारा अंगीभूत महाविद्यालय है हर हाल में इसमें नियमित सत्र चलता रहे इस दिशा में सबके सहयोग से काम होंगा। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय को और भी ध्यान देना होंगा , आधारभूत संरचना और भी बढ़ानी होंगी।
श्री शुक्ल झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन, और अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है।इसके अलावे श्री शुक्ल अरका जैन यूनिवर्सिटी के भी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट तथा शासी निकाय के संस्थापक सदस्य है तथा उसके उत्थान मे भी श्री शुक्ल ने सराहनीय प्रयास बराबर किए है।