*वीमेन डॉक्टर्स विंग, आईएमए झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड सरकार साथ मिलकर राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ-साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं खास कर आदिवासी समाज के धर्म गुरु पाहन समुदाय, 2 लाख से अधिक जमीनी स्तर से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन के सुरक्षित असर पर करेंगें जागरूक…*
*ग्रामीण स्तर पर वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाकर ही कोरोना की तीसरी लहर को बेअसर कर बच्चों को सुरक्षित किया जा सकता है…*
*एम्स नई दिल्ली प्रशिक्षित एवं कई अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्राप्त डॉ. बिभूति कश्यप ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को करेंगें दूर…*
*ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रान्तियां को दूर करने के लिए मुफ्त 24 घंटे संचालित ब्लैक फंगस हेल्प लाइन उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया जायेगा…*
*इलेनोईस यूनिवर्सिटी अमेरिका से डॉ. रवि कश्यप टीकाकरण से जुडी भ्रांतियों एवं महिलाओं के प्रजनन सम्बन्धी स्वास्थ्य पर वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव से अवगत कराया जायेगा. वह अभिभावकों को कोविड संक्रमण के कुछ दिनों बाद होने वाले मल्टी ऑर्गन इन्फ्लामेट्री सिंड्रोम (MIS-C) के बारे में भी जागरूक करेंगे ताकि अभिभावक अपने बच्चों में मिस्सी के लक्षणों को तुरंत पहचान लें और सही उपचार से उनका जीवन बच सके…*
*अमरीका से टेक्सस यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूजा कश्यप जो बच्चों की हार्ट स्पेसिलिस्ट है वह मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) से बच्चों की सुरक्षा करने के लिए झारखण्ड सरकार को पीडियाट्रिक ICU में किस तरह की तैयारी करनी चाहिए उसके बारे में सुझाब प्रदान करेंगी…*
================================
*रांची, 3 जून :* कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा एक संयुक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में कोविड वैक्सीन के प्रजनन स्वास्थ्य पर सुरक्षित प्रभाव,ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों, बच्चों के मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) एवं सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के ऊपर इंटरनेशनल ऑनलाइन जागरूकता अभियान का आयोजन आगामी 4 जून को किया जायेगा। इस अभियान से राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ-साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं खास कर आदिवासी समाज के धर्म गुरु पाहन समुदाय, 2 लाख से अधिक जमीनी स्तर से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर बेअसर हो और बच्चों की सुरक्षा हो सके।
इस कार्यक्रम का के मुख्य अतिथि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री श्री. बन्ना गुप्ता होंगे, विशिष्ट अतिथि श्री. अरुण कुमार सिंह (स्वास्थ्य सचिव, झारखण्ड सरकार), श्री. डॉ. जे. ए. जयालाल (राष्ट्रिय अध्यक्ष, आई.एम.ए.) एवं डॉ. जयेश लेले (राष्ट्रिय सचिव, आई.एम.ए.) होंगे, *कार्यक्रम की आयोजिका एवं संचालिका डॉ. भारती कश्यप (अध्यक्षा, वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड)* ने कहा पहले सत्र में *इलेनोईस यूनिवर्सिटी, अमेरिका से फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कश्यप* महिलाओं व पुरुषों
के प्रजनन स्वास्थ्य पर, गर्भवती और दूध पिलाती माताओं पर वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव एवं बच्चों में कोरोना के होने के बाद होने वाले मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) के बारे में लोगों को जागरुक करेंगें।
दुसरे सत्र में *टेक्सस यूनिवर्सिटी, अमरीका से बच्चो की ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा कश्यप* ने कोरोना के दौरान प्रभावित बच्चों की ज़िन्दगी बचाने के लिए झारखण्ड सरकार को पेडियेट्रिक ICU में किस तरह की तैयारी करनी चाहिए उसके बारे में सुझाब प्रदान करेंगी।
तीसरे सत्र में *एम्स नई दिल्ली प्रशिक्षित एवं कई अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्राप्त डॉ. बिभूति कश्यप* ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेंगें।
चौथे सत्र में *डॉ. स्वरुपा मित्रा (चीफ कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ, राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट & रेसुर्च सेंटर, नई दिल्ली)* सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर से बचाव के लिए शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचाने, यह ग्रामीण कार्यकर्ताओं को बतायेगीं।
इस कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. एल. येसोधा (राष्ट्रिय अध्यक्षा, वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए.), डॉ. कविता रवि (राष्ट्रिय सचिव, वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए.), डॉ. अरुण कुमार सिंह (अध्यक्ष, आई.एम.ए. झारखण्ड) एवं डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (सचिव, आई.एम.ए. झारखण्ड) होंगे।