भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सोमनाथ सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम है जामताड़ा जिला के लगभग सभी गांव में चापाकल खराब पड़े हुए हैं पीएचडी विभाग और पंचायत प्रतिनिधि खराब चापाकल को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है जिससे लोगों को पानी का काफी दिक्कत हो रहा है जब लोगों के द्वारा इन लोगों को कहा जाता है तो विभाग खराब पड़े चापाकल को नहीं बनाता है उल्टे लोगों को कहता है कि हमारे पास समान नहीं है शिवलीबाड़ी पंचायत के मुर्गाटोना गांव में 3 चापाकल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है प्रत्येक चापाकल में पाइप एवं रॉड का जरूरत है पीएचडी विभाग को कहा गया है लेकिन विभाग के लोग खराब चापाकल को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और कहते हैं कि विधायक को कहिए तब चापाकल ठीक होगा जब ग्रामीण मुखिया को कहते हैं तब मुखिया जी कहते हैं कि चापाकल खोलकर पंचायत में लाइए और पाइप लेकर जाइए अगर सारा काम ग्रामिण ही करेंगे तो किस काम का पीएचडी विभाग और पंचायत प्रतिनिधि और जामताड़ा विधायक हैं मैं जिले के उपायुक्त और मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से कहना चाहता हूं कि जामताड़ा जिला का पीएचडी विभाग लापरवाह बना हुआ है इसे जनता से कोई मतलब नहीं है आप ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इस पर संज्ञान लें और प्रत्येक पंचायत में पांच जो नया चापाकल 30 जून तक लगाना है सभी चापाकल को ऐसे जगह पर लगवाएं जहां इसकी जरूरत हो और लोगों को शुद्ध पानी और इसका सही ढंग से लाभ मिल पाए क्योंकि इससे पहले जो भी चापाकल पंचायतों में लगाए गए हैं सभी चापाकल में पाइप और गहराई स्टीमेट के हिसाब से नहीं हुआ है जिसके कारण चापाकल बराबर खराब रहते हैं श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों में जो चापाकल लगाए जाएंगे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उस पर अपने निगाह रखे हुए हैं और जनता के हित में गलत कामों का विरोध सदा करते रहेंगे पीएचडी विभाग तुरंत सभी खराब पड़े चापाकल को ठीक करवाएं नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे