कौटिल्य द्विवेदी और उनके टीम चैलेंजर की मेहनत लाई रंग
झारखंड धनबाद की बेटी अल्पना शर्मा जी का इलाज का खर्चा उठाएगी योगी सरकार।
विगत हो कि अल्पना शर्मा ऑनलाइन टीम चैलेंजर की सदस्य थी और उनके पति टीम के संरक्षक।
जैसे ही ये बात टीम चैलेंजर के संस्थापक कौटिल्य द्विवेदी को मिली की उनके संरक्षक सभी को छोड़ कर चले गए है और उनकी धर्म पत्नी जिंदगी और मौत से लड़ रही है और आर्थिक स्थिति खराब है फिर द्विवेदी और उनकी टीम के सक्रिय सदस्य नितेश शर्मा,विशाल,शिवि,मिनहाज, पवन गंगा,सीमा,सौम्या, रवि,विनोद के साथ बैठक करके रणनीति बनाई की कैसे क्या किया जाए जान को बचाने के लिए ,फिर क्या था सभी सक्रिय सदस्य पूरे 500 से ऊपर की टीम के सदस्य के साथ मिल कर पैसा जमा करना प्रारंभ किया पूरे टीम से लगभग 2 लाख से ऊपर कलेक्शन किया गया,फिर बरेली के भाजपा विधायक के भाई विक्की से सम्पर्क किया गया उन्हीने ने भी 50 हजार की सहायता तुरंत की।
विगत हो कि इसी महीने 8 मई को अपने अल्पना शर्मा जी ने पति(कमल कुमार जो धनबाद में डॉक्टर थे)को खोया है,इन्हें अभी तक ये नहीं पता कि इनके पति अब इस दुनिया मे नहीं हैं जिनको बचाना बहुत जरूरी था क्योंकि इनका एक बेटा 12th में हैं उनका इनके अलावा कोई नहीं हैं। पिछले 20 दिन से ये SRMS उत्तर प्रदेश के बरेली में भर्ती हैं,इनका 12 वर्ष पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जो कि इनके पति ने ही दिया है उसी वजह से और कोरोना की वजह से इनके लिवर में इन्फेक्शन हैं, निमोनिया हैं, थाइरोइड हैं ब्लड प्रेशर, सुगर का भी दिक्कत है। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था, इनके पति के एकाउंट(जो मरीज के बहन को पता था उससे सारा पैसा खत्म हो गया हैं और बाकी एकाउंट का जानकारी नहीं हैं। पिछले एक हफ्ता से ये वेंटिलेटर में अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं हॉस्पिटल वाला एक दिन में 1 लाख के करीब पैसा ले रहा हैं हमारी टीम डोनेशन के सहारे अभी तक मदद करते आई थी पर अब कुछ चमत्कार की जरूरत थी। फिर द्विवेदी और टीम के सदस्यों ने ट्विटर पर #सेव_अल्पना_शर्मा के हैशटैग के साथ मुहिम छेड़ी तीन दिन तक हज़ारों ट्वीट रिट्वीट किया गया तब जाकर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने भी रिट्वीट किया , उसके बाद भाजपा के नेता कुणाल सारंगी ने भी मोर्चा संभाला,एक रांची के पत्रकार से द्विवेदी ने सम्पर्क किया सोहन सिंह आगे आए सारंगी के आते ही ,झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी आगे आये उसके बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सूचना सलाहकार शलभ मनी त्रिपाठी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से ट्वीट करके मदद मांगी फिर क्या था सूचना सलाहकार ने ट्विट करके जानकारी दी कि हॉस्पिटल के सारे खर्चे उत्तर प्रदेश सरकार देगी पर अभी भी हमारी टीम का संघर्ष जारी हैं क्योंकि प्रतिदिन दवा का खर्च 60 हजार आ रही हैं और इस मामले पर अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है,हमारी पूरी टीम का यही लक्ष्य हैं किसी तरह धनबाद की बेटी सही सलामत वापस लौट आए।