निजाम खान
जामताड़ा: इस समय कोरोना काल में अगर सबसे ज्यादा भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हुआ है तो उन परिवार में हुआ है जिनका पेंशन के पैसे से गुजर बसर चलता है|गौरतलब है कि एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है| झारखंड में भी स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है,जो कि मिनी लॉकडाउन कहा जा रहा है| ऐसे में मालूम हो कि बीते लगभग 4 महीने से विधवाओं व वृद्धाओं को पेंशन का राशि नहीं मिलने से इस समय भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है|लोगों ने कहा कि बीते लगभग 4 महीने से पेंशन राशि नहीं मिलने से परिवार में काफी दिक्कत हो रही है ,ऐसे में राशन दुकानदार भी अब राशन देने से कतराते हैं |आवश्यक सामान से भी दूर रहना पड़ता है |इस समय अधिकांश लोग में सर्दी ,खासी ,बुखार से ग्रसित है ,ऐसे में इलाज कराने का लोगों के पास पैसा भी नहीं है |इससे और भी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है |इस प्रकार कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने जल्द ही जिले के उपायुक्त से पेंशन की राशि दिलाने की मांग की है|
क्या कहते हैं अधिकारी:
लगभग तीन- चार महीने से वृद्वा व विधवा पेंशन का राशि नहीं आया है| ऐलान किया गया है| अलॉटमेंट हो रहा है| जल्द ही लोगों का वृद्धा व विधवा पेंशन का राशि मिलेगा|
गिरिवर मिंज, बीडीओ,कुंडहित