नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चौधरी, विधायक इरफान उनके आवास पहुंचकर परिवार वालों को बांधाया ढाढ़स,दी सांत्वना
संवाददाता
जामताड़ा: जामताड़ा के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चौधरी के निधन की खबर सुनते ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। मौके पर विधायक ने परिवार वालों को दुख की इस घड़ी में संतावना दिया और ढाढस बंधाया। साथ ही साथ ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार वालों को दुख सहने की ताकत देने की कामना की। विधायक ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। वे मेरे बहुत करीबी थे। हर दिन उनसे मुलाकात होती थी और फिर हमारे बीच लंबी गप शप होती थी। उनकी कमी हमेशा खलेगी। जामताड़ा में उनकी एक अलग पहचान थी और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बहुत आगे जा रहे थे। उनके इस अपूरणीय क्षति को कभी भी भरा नहीं जा सकता|विधायक उनके पिता माता पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर यह भरोसा दिलाया की आप लोगों को किसी भी तरह का कष्ट होने नहीं दूंगा। जब भी मेरी जरूरत हो आपने मुझे बेहिचक की याद कर सकते हैं। साथ ही साथ विधायक ने मौके पर आर्थिक सहायता भी दिया और आगे भी हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।मालूम हो कि विधायक उदलबनी स्थित कोविड-19 अस्पताल भी गए और शव को जल्द से जल्द डिस्पोज करने का निर्देश दिया ताकि उनका क्रिया कर्म सही समय में हो सके।
फोटो 1: विधायक इरफान परिवार वालों से मिलकर सांत्वना देते |
फोटो 2:मृतक का फाइल फोटो|