जल नल का कार्य पूरा नही होने से परेशानी
बेगूसराय : भगवानपुर प्रखण्ड के रसलपुर पंचायत में अधिकांश वार्ड में जल नल का कार्य पूरा नहीं होने से सम्बंधित वार्ड के लोगों को भाड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस पंचायत के वार्ड 7 में तो पाइप 6 माह पहले बिछा दिया गया है पर संवेदक के लापरवाही से अब तक नल से एक बूंद भी जल नहीं निकल पाया है ।वही 6 नम्बर वार्ड महादलित टोला है जहाँ नल लगा दिया गया है पर अधिकांश नल खराब ही हो गए हैं। कुल मिलाकर जिस – जिस वार्ड में पी एच ई डी विभाग द्वारा नल जल का काम किया गया वह लगभग प्रायः लंबित ही हैं। इस समस्या से चिंतित दहिया निवासी गुजन कुमार सिंह , राजकुमार शर्मा ,मर्जी महतों ने विभागीय अधिकारियों एवं डीएम बीडीओ से मांग किया है कि लंबित पड़े सभी कार्यो को जल्द ही पूरा करवाया जाय ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल जाय ।क्योंकि जैसे जैसे गर्मी बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों को पानी की जरूरत बढ़ने लगी है ।