बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में स्पर्श पूजा चालू कराने की विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सरकार के समक्ष रखी मांग
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सदन में देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की व्यवस्था चालू कराने की मांग रखी। मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे श्रद्धालुओं की आस्था एवं विश्वास शिवलिंग को छूने से जुड़ी है और ऐसे में अरघा की व्यवस्था से श्रद्धालुओं में भारी निराशा है। स्पर्श पूजा का अपना महत्व है।विधायक ने कहा शिवरात्रि को देखते हुए मैंने यह मांग सरकार के समक्ष रखी है। कहा आसन को मैं बताना चाहता हूं की शिव बारात में जो शहनाई वादक है वह अल्पसंख्यक है और यही हमारी समाज की खूबसूरती है।मैं शिवरात्रि के इस बड़े महापर्व पर स्पर्श पूजा चालू कराने की मांग करता हूं ताकि हमारे श्रद्धालुओं पूर्व की तरह पुनः पूजा अर्चना कर सकें।