■ *समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में रेवेन्यू केस मॉनिटरिंग सिस्टम अंतर्गत विभिन्न राजस्व न्यायालय के वादों के निष्पादन से संबंधित बैठक सम्पन्न*
आज दिनांक 09 मार्च 2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में रेवेन्यू केस मॉनिटरिंग सिस्टम अंतर्गत विभिन्न राजस्व न्यायालय के वादों के निष्पादन से संबंधित बैठक की गई।
राज्य स्तर पर विकसित रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के संचालन को लेकर DPMY द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत राजस्व विभाग अंतर्गत अलग-अलग प्राधिकार क्षेत्र के न्यायालय में जो वाद संचालित होते हैं उन सभी की व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है। इससे आमजनों को विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें अब अपने वादों से संबंधित विभिन्न स्तर पर होने वाली प्रगति की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। उन्हें इसके लिए बार-बार न्यायालय या कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
अपर समाहर्ता ने बताया कि राजस्व से जुड़े जितने भी न्यायालय यथा अंचलाधिकारी का न्यायालय, एलआरडीसी का न्यायालय, अनुमंडल पदाधिकारी का न्यायालय, अपर उपायुक्त का न्यायालय, उपायुक्त का न्यायालय, इन सभी में जो भी वाद दायर होते हैं जिसका निष्पादन किया जा रहा है।
रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत दाखिल-खारिज/जमीनमाफी से संबंधित वाद के अलावे राजस्व से संबंधित सभी प्रकार का वाद ऑनलाइन दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी इस सिस्टम का विभिन्न स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है तथा परीक्षण के दौरान आने वाली तकनीकी खामियों को दूर करने हेतु आवश्यक सुझाव भी संकलित किया जा रहा है ताकि आगे इसमें सुधार किया जा सके।
इ रिवेन्यू केस मॉनिटरिंग सिस्टम में विभिन्न कोर्ट वाइज पेंडिंग 4785 केस दायर है। अपर समाहर्ता द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पेंडिंग केस को निष्पादित करें।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास,अंचल अधिकारी करमाटांड श्री सच्चिदानंद वर्मा, अंचल अधिकारी नाला श्री कौशल कुमार,अंचल अधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार,अंचल अधिकारी नारायणपुर श्री केदार नाथ सिंह,परीक्ष्यमान उप समाहर्ता श्री विजय कुमार महतो,श्री ईश्वर दयाल महतो,श्री अजय कच्छप,श्री अनिल रविदास कार्यालय कर्मी श्री राजाराम हांसदा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।