प्रखण्ड स्तरीय ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
फतेहपुर/जामताड़ा : फतेहपुर प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय ग्राम बाल संरक्षण समिति का बैठक का आयोजन किया गया|इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख किरण कुमार बेसरा ने किया|जिसमें पिछले तीमाही बैठक पर चर्चा किया गया| जिसमें मुख्य रुप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश वाउरी ने पिछले बैठक के लिए गये निर्णय पर समिति के सदस्यों को अमल करने हेतु निर्देशित किये|जिसमें बाल हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह पर लगाम लगाने हेतु फोकस किया गया और इसकी निगरानी तथा सुचना प्राप्ति हेतु नये तोर तरीका के अनुरूप जानकारी दिये |ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके तथा बाल संरक्षण के मुद्दे पर जागरूकता का सत कार्यक्रम चलाने के विषय पर जानकारी दिये| गैर सरकारी सस्थाओं से सहयोग करने तथा जानकारी दिये| इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रिता बेसरा ने गाँव स्तर पर हो रही बाल संरक्षण समिति के बैठक के कृयाकलाप पर विचार विमर्श किया एवं बाल संरक्षण समिति कोविभिन्न बाल हिंसा को गाँव स्तर पर सुदृढ़ीकरण किया जाएगा |
जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यकता है | मोके पर बाल कल्याण पदाधिकारी मजु महली प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एम डी सागर, महिला पर्यवेक्षिका समृति झा, पुर्णिमा मंडल,किशोरी हरेराम सिंह, किशोरी मिला कुमारी ग्राम बाल संरक्षण समिति सदस्य राधानाथ पाल आदि उपस्थित थे|