कुंडहित/जामताड़ा: प्रखंड के सुद्राक्षीपुर पंचायत के पंचायत भवन में आरसेटी द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया ।मौके पर आरसीटी के वरिष्ठ संकाय सुमित रंजन ने बताया कि इसमें सुद्राक्षीपुर पंचायत के 30 व्यक्ति का पशुपालन संबंधित प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण किया गया । पंजीकरण उसी व्यक्ति का किया गया ,जिसका नाम मिशन उन्नति उन्नति के सूची में आया है ।जिसमें 30 व्यक्तियों को पंचायत स्तरीय 10 दिवसीय पशुपालन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाभुक व्यक्ति मिशन उन्नति के तहत पशुपालन संबंधित प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का स्वरोजगार उत्पन्न कर स्वलंबी बन सकते हैं। मौके पर आरसेटी के संकाय प्रणय कुमार, जेआरपी पलटू मन्ना के अलावे सखी मंडल की दीदीयां एवं ग्रामीण मौजूद थे।