झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय बैठक की तैयारी को लेकर हुई बैठक आयोजित
नारायणपुर/ जामताड़ा: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय बैठक की तैयारी को लेकर शिक्षकों ने नारायणपुर में बैठक किया । इसकी अध्यक्षता संघ के वरीय नेता धर्मेंद्र शर्मा ने किया । इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक नेता लक्ष्मण झा शामिल हुए । इस बाबत शिक्षक नेता लक्ष्मण झा ने कहा कि जितने शिक्षकों का ग्रेड वन तथा थ्री में प्रोन्नति अब तक रुका हुआ है उसे हर हालत में प्रोन्नत करवाना है । हम सभी प्रारंभिक समय से ही इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं । यह जब तक पूरा नहीं होता तब तक हम इसके लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे । उन्होंने कहा माननीय उच्च न्यायालय ने निर्देश जारी कर शीघ्र शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देने को कहा था लेकिन उसका अनुपालन जामताड़ा जिले में अब तक नहीं हो पाया है ।पदाधिकारी इसमें लेटलतीफी दिखा रहे हैं । हम शिक्षक, विभागीय पेंच में नहीं फंसने वाले हैं । कोर्ट तथा सरकार का जो निर्देश है उसका अक्षरसह पालन स्थानीय अधिकारी करें । उन्होंने कहा कि जामताड़ा में 7 मार्च को जिला स्तरीय बैठक में संगठन के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र तिवारी भाग लेंगे । इस बैठक में संघ के अधिक से अधिक सदस्य भाग लें इसके लिए सभी सक्रिय सदस्य अभी से लग जाएं । मौके पर परेश नाथ दुबे, रंजीत सिंह , जगदेव मंडल ,भुनेश्वर रजवार ,राम कृष्ण यादव, धर्मेंद्र झा आदि उपस्थित थे ।