25 वर्षों से पार्टी का झंडा ढ़ोने वाले बीमार कार्यकर्ता को भूल गई सत्तारूढ़ झामुमो, मदद को आगे आयें भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ इंद्रेश कुमार का शहर आगमन 13 को, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम में लेंगे भाग।
कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं साहेबगंज जेएमएम के प्रवक्ता मोहम्मद सलीम अंसारी
सीएम सहित झामुमो नेताओं ने नहीं ली सुध तो बेटे का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर लिखा- “अब झामुमो से शर्म आता है”
भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मदद को बढ़ाया हाथ, कोलकाता में पहुँचाई वित्तीय मदद, सीएम से समुचित मदद पहुंचाने का किया आग्रह
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दलगत राजनीतिक बंदिशों को तोड़कर मानवीय संवेदना की नई मिशाल प्रस्तुत किया है। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर बीमारी से ग्रस्त साहेबगंज के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के जिला प्रवक्ता मोहम्मद सलीम के समुचित ईलाज के लिए वित्तीय सहयोग मुहैया कराया है। कुणाल षाड़ंगी की यह कवायद सोशल मीडिया और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय है। लोग इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं, वहीं पुराने पार्टी नेता की उपेक्षा से सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के विधायक, मंत्री और आला नेताओं की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस मामले में साहेबगंज जेएमएम के प्रवक्ता मोहम्मद सलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद इजाज अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के मंत्री, विधायकों और आला नेताओं को टैग करते हुए अपने पिता के समुचित ईलाज के आशय में सहयोग का आग्रह किया था। दो दिनों तक किसी भी बड़े नेता ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया। इससे उपेक्षित महसूस करते हुए साहेबगंज जेएमएम प्रवक्ता के पुत्र मोहम्मद इजाज अंसारी ने मन की पीड़ा ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि …. “अब उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा से शर्म आती है। उन्होंने लिखा कि पिताजी बीते 25 वर्षों से बाबा दिशोम गुरु के समय से झामुमो पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिये है। उन्होंने ज़मीनी नेता और झारखंड आंदोलनकारी नेता के रूप में पार्टी का झंडा ढ़ोया। आज वे गंभीर रूप से बीमार हैं और कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। दुःख है कि मुश्किल समय पर पार्टी का कोई नेता या विधायक मदद तो दूर की बात दिल से पूछ तक नहीं रहा है। आगे लिखा कि पापा ने झामुमो को मजबूत बनाने में जीवन का महत्वपूर्ण समय न्योछावर कर दिया, लेकिन बदले में सत्ता पार्टी से कोई मदद नहीं मिल रही है। मोहम्मद इजाज अंसारी ने अपने पिता के इलाज में मदद माँगते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीता सोरेन को लिखा कि यदि आपके दिल में इंसानियत जिंदा हो तो कृपया मेरे पापा के ईलाज में मदद करें।” इस ट्वीट ने झामुमो के भीतरखाने हलचल मचा दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई ट्विटर यूज़र्स ने जेएमएम नेता के इलाज को लेकर झारखंड सरकार के सीएम समेत स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य मंत्रियों, विधायकों से मदद करने के लिए ट्वीट किया। एक ट्वीटर यूज़र भवप्रीत नंदा ने इस मामले में झामुमो से विधायक रहें और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मदद का आग्रह किया। भाजपा प्रवक्ता श्री षाड़ंगी ने मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत संज्ञान में लिया। वहीं अपने नज़दीकी मित्रों के मदद से कोलकाता के मेडिका अस्पताल में झामुमो नेता मोहम्मद सलीम अंसारी के परिजनों के हाथों में वित्तीय मदद पहुँचाया। मदद की पुष्टि वीडियो और ट्विटर पोस्ट के माध्यम से जेएमएम नेता के परिजनों ने भी किया है। परिजनों ने भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के इस मानवीय संवेदना और दलगत बंधन से ऊपर उठकर मदद पहुँचाने की कवायद की प्रशंसा करते हुए कृतज्ञता ज़ाहिर किया है। मेडिका में इलाजरत मोहम्मद सलीम अंसारी को बेहतर ईलाज के लिए काफ़ी मदद की आवश्यकता है। कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में संवेदनशीलता से पहल करने का आग्रह किया है। मालूम हो कि ट्वीट करने वाले मोहम्मद इजाज अंसारी बोरियो विधानसभा स्तरीय कमिटी में जेएमएम के सोशल मीडिया इंचार्ज के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर हैं। किसी भी दल के ज़मीनी कार्यकर्ताओं की सत्तारूढ़ पार्टी के स्तर से अनदेखी और उपेक्षा कितना तकलीफ़ देती है यह मामला इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मोहम्मद सलीम अंसारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ इंद्रेश कुमार का शहर आगमन 13 को, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम में लेंगे भाग।
वक्ताओं ने कहा- जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून समय की मांग, अगर अभी नही तो कभी नहीं।
जमशेदपुरःपिछले 8 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून हेतु आंदोलनरत संस्था जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जमशेदपुर महानगर के मार्च महीने के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल शामिल होंगे। शुक्रवार को काशीडीह स्थित दुर्गा माता मंदिर में जिलाध्यक्ष प्रेम झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी, प्रदेश संयोजक सुचिता सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए। शामिल हुए अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलन के पश्चात भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की विधिवत शुभारंभ की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के ओजस्वी नारे लगाकर मंदिर परिसर को गुंजायमान रखा। उपस्थित अतिथियों ने 13 मार्च को ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में आयोजित होने वाले सभा की सफलता के निमित्त आवश्यक चर्चा कर रणनीति तैयार की।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून इस देश में समय की मांग है। बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या देश के सीमित संसाधनों के बेतरतीब उपयोग को बढ़ावा दे रही है। अगर समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण कानून नहीं बना तो देश में अराजकता का मौहाल होगा।
प्रदेश संयोजक सुचिता सिंह ने कहा कि भले हमें आजादी की लड़ाई में भाग लेने का सौभाग्य नही मिला लेकिन देशहित में काम करने का एक अवसर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के माध्यम से मिला है। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए एकजुट होकर इस अति आवश्यक जनसंख्या कानून को पूर्ण समर्थन देने की अपील की।
भाजपा नेता एवं संस्था के प्रदेश आमंत्रित सदस्य अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के राष्ट्रभक्तों के सहयोग से 13 मार्च को जमशेदपुर की धरती में भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि आज वन, जंगल, वनस्पतियां, जल संसाधन समेत तमाम प्राकृतिक संसाधनों का जमकर हनन हो रहा है जिससे खाद्य उत्पादन और वितरण जनसंख्या के आवश्यकता के बराबर करने में बड़ी मुश्किल पैदा हो रही है। इन सब वजहों से महंगाई भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है, जिससे लोगों को अपना पेट पालना तो मुश्किल हो गया है। बढ़ती जनसंख्या से कई जगह तो गरीबी की वजह से लोग भुखमरी तक का शिकार हो रहे हैं। इसलिए जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए हर किसी को सचेत होने की जरुरत है, नहीं तो आने वाले भविष्य में इसके बुरे दुष्परिणामों को भुगतने पड़ेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण पर कानून अभी नही तो कभी नही बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जड़ जमा चुकी धारा 370, तीन तलाक की समाप्ति एवं भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कहा कि कोई भी देश तब तक सशक्त नही हो सकता जब तक वो अपने देश की बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश ना लागाये। श्री षाड़ंगी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही बढ़ती जनसंख्या पर ठोस कदम उठाते हुए सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करेगी। उन्होंने शहर के युवाओं से 13 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, हरिन्द सिंह, सुमित श्रीवास्तव, बंटी सिंह, राजपति देवी, हन्नी परिहार, पप्पू सिंह, पवन कुमार सिंह, उषा सिंह, प्रीति पांडा, रीना चौधरी, रेणु झा, नेहा साहू, सीनू साहू, लोकनाथ त्रिपाठी, पप्पू कुमार, पीयूष ईशु, रोहन श्रीवास्तव, बबलू सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।