एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जामताड़ा द्वारा की गई गांधी मैदान में बैठक !
जामताड़ा| जिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के तहत जिला बैठक जामताड़ा के गांधी मैदान में हुई जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल ने किया । बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से तत्काल हेमंत सरकार पर भरोसा जताया सभी 65000 हजार पारा शिक्षकों का कल्याण होगा । शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताया. साथ ही यह भी तय हुआ अगर हम सबों का जब कल्याण हो रहा है थोड़ा समय की मांग है तो निश्चित तौर पर हम लोगों को समय देना चाहिए । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय से बैठक के माध्यम से आग्रह भी किया गया सभी पारा शिक्षकों का वेतनमान स्थायीकरण करने में अब एक-एक पल भी बहुत ज्यादा लग रहा है इसलिए यति शीघ्र वादा पुरा करते हुए हम सबों का मांग पूरा किया जाए, साथ ही कल्याण कोष की जो बात आ रही है उस पर सहमति जताया गया !
जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके । जिला स्तर पर वर्तमान समय में युक्तिकरण जो पारा शिक्षकों का हुआ है 20से25 किलोमीटर की दूरी एक विकराल समस्या है इसलिए युक्तिकरण का समस्या अति शीघ्र निदान हो । साथ एनसी अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय अति शीघ्र मिले उनकी समस्या का निदान हो, इसके अलावे कुछ पारा शिक्षक टेट विसंगति में फंसा हुआ है यह समस्या का तो निदान होना ही चाहिए इस विसंगति में भी सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है तो पारा शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों,साथ ही सीटेट में पास पारा शिक्षकों को भी की मान्यता मिले ।
आगे राज्य स्तरीय जो भी निर्णय होगा उनका पालन जामताड़ा जिला करेगा ।
बैठक का संचालन जिला मिडिया प्रभारी रविन्द्र सिंह ने की.
साथ ही मोर्चा के निम्न अगुआ सक्रिय साथी शकील उजमा कलस्टर पंडित प्रेम नाथ चतुर्वेदी आशीष कुमार दिलीप कुमार झा अब्दुल लतीफ गुना हेंम्ब्रम मोहम्मद अताउल प्रेम राय मोहम्मद अब्दुल्ला नारायण चंद्र महतो अलाउद्दीन अंसारी श्रीमंत कुमार मंडल शाहनवाज अंसारी राजीव कुमार यादव यादि अनेकों मौजूद थे !