पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है:रधुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैम्प को तबाह किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना के शौर्य को प्रणाम। यह नया भारत है और अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ नहीं किया जायेगा।
रघुवर दास ने कहा कि आज की इस कार्रवाई ने एक बार फिर ये साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सुरक्षित हाथों में है।