जामताड़ा जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष सह रेलमंत्री दा़्रा नामोटित डीआरसीसी सद्सय श्री सोमनाथ सिंह जी आनसोसल डिविज़न के डीआरएम श्री सुमित सरकार जी के साथ विघासागर,जामताड़ा, चितरंजन, स्टेशन के प्रमुख समस्याओं को लेकर वार्तालाप किया जामताड़ा स्टेशन जामताड़ा जिला होने के बावजूद कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ना होना अत्यंत चिंताजनक है जामताड़ा से सबसे अधिक राजस्व रेलवे को जाता है इसके बावजूद भी रेलवे हमैशा सै जामताड़ा कै साथ भैदभाव अपेक्षा अनुसार जामताड़ा स्टेशन का सुंदरीकरण यात्रियों के लिए सुविधा और प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से सोमनाथ सिंह जी ने नाराजगी व्यक्त किया इस पर डीआरएम ने आश्वस्त किया इन सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया जाएगा सोमनाथ सिहं जी ने डीआरएम से आग्ह किया कि जामताड़ा आये डीआरएम ने कहा कि दिल्ली से आने के बाद जामताड़ा आयेगें इस मौक पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सकुमार जी उपस्थित थे*