नई दिल्ली. आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं हो पाये जम्मू-कश्मीर के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को आयुष्मान भारत के पीएमजेएवाय-सेहत योजना की शुरुआत करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सभी रहवासियों को पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना को लॉन्च करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार सेहत योजना का मतलब है सोशल एंडेवर फॉर हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन. यह केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस योजना है. विभाग ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है. विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेहत लॉन्च करने जा रहे हैं. 26 दिसंबर 2020 को पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए सोशल एंडेवर फॉर हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन हेल्थ इंश्योरेंस योजना.
वहीं जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों को 5 लाख तक का फ्री हेल्थ कवर मिलेगा. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2020 को पीएमजेएवाय-सेहत लॉन्च करेंगे. जम्मू-कश्मीर के सभी रहवासियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री कैशलेस कवर मिलेगा. वहीं परिचालन विस्तार के लिए अतिरिक्त परिवारों के लिए लगभग 15 लाख अधिक मिलेंगे. यह योजना पीएमजेएवाय के साथ इंश्योरेंस मोड में काम करेगी. इस योजना का लाभ पूरे देश में मिलेगा. साथ ही पीएमजेएवाय योजना के तहत लाए गए सभी अस्पतालों में इस योजना की सुविधाएं मिलेंगी.