प्रसिद्ध हिंदी लेखक नामवर सिंह का निधन
नई दिल्ली: साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हिंदी लेखक और आलोचक नामवर सिंह का यहां निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
नामवर सिंह: ‘सलूक जिससे किया मैंने आशिकाना किया’
हिन्दी साहित्य में नामवर सिंह का व्यक्तित्व एक विशाल वटवृक्ष की तरह था जिसकी हर शाखा से मानों एक नया वृक्ष ही पनपता था और उन्होंने आलोचना जैसे ‘खुश्क’ कर्म को इतना सरस बना दिया कि वह लगभग ‘आशिकाना’ हो गया.
राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
????????????????????
Previous Articleशहीद के परिवार से मिले राहुल-प्रियंका, कहा-हमने भी पिता खोया है, आपका दर्द समझते हैं
Next Article नामवर सिंह: ‘सलूक जिससे किया मैंने आशिकाना किया’