मौलाना सद्दाम हुसैन बने मोमिन कॉन्फ्रेंस के जामताड़ा जिला मीडिया प्रभारी
जामताड़ा/ झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की जामताड़ा गांधी मैदान में 7 दिसंबर को बैठक कर जिला इकाई समिति का गठन कर मौलाना सद्दाम हुसैन को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया वहीं जिला महासचिव के पद पर शराफत अंसारी और उपाध्यक्ष के पद पर जलालुद्दीन अंसारी की नियुक्ति हुई,कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक को बनाया गया वहीं जिले भर के समाज सेवकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया मौके पर बुनकर मजदूर विकास समिति के प्रदेश सचिव मोलाना इमरान अंसारी ने कहा बहुत ही एक्टिव और सक्रिय लोगों को जिला कमेटी में नियुक्ति हुई है मैं अपनी ओर से बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं वहीं हाफिज नाजिर हुसैन फतेहपुर से रफीक अंसारी,कर्माटांड़ से जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी एवं जामताड़ा से कुरैश अंसारी,शफीक अंसारी,कुंडहित से निजाम खान,निजामुल हक,नाला से मुस्तकीम अंसारी नसीम अंसारी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए मुबारकबाद पेश किए।
वहीं मौके पर नवनियुक्त मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने अपने आला कमान का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है उसे संपूर्ण रूप से बखुब निभाएंगे और अल्पसंख्यक समुदाय के जो हक अधिकार हैं उसे उन तक संपुर्ण रूप से पहुंचाने का प्रयास करेंगे…!