नई दिल्ली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. 20वें ओवर की चौथी गेंद में हार्दिक पांड्या ने विनिंग छक्का जड़ा. पांड्या ने 22 बॉल में शानदार 42 रन बनाये जिसमें उन्होंने तीन चौका और दो छक्का जड़ा.
वहीं सबसे अधिक 52 रन शिखर धवन ने बनाया. कप्तान कोहली ने 24 बॉल में 40 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. आज भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेेबाजी का न्यौता दिया, कंगारुओं ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाये. जिस लक्ष्य को भारत ने दो बॉल शेष रहते पूरा कर लिया और इस मैच के साथ ही टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए. एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड ने फिफ्टी लगाई. वेड ने 32 बॉल पर 58 और स्मिथ ने 38 बॉल पर 46 रन की पारी खेली.