जामताड़ा: बुधवार को कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गिरिवर मिंज के अगुवाई में प्रखंड परिसर में उपस्थित राजस्व ग्राम प्रधान, कर्मचारी एवं अन्य को जल सहिया बेबीरानी नायक के द्वारा हाथ धुलाई अभ्यास कराया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि हाथ धुलाई अभ्यास को सही तरीके से करने चाहिए एवं खाने से पहले, शौच के बाद तथा बाहर से आने पर आदत बनाने से स्वस्थ्य ठीक रहेगा एवं कोरोना के संक्रमण से बचा जायेगा ।
बीडीओ के अगुवाई में कराया गया हाथ धुलाई अभ्यास
Previous Articleदीदी बाड़ी योजना में बीडीओ ने दिए अवश्यक दिशा-निर्देश
Next Article नाला फीटर में जैक्सन कंपनी करेगी मेंटेनेंस कार्य