जामताड़ा: बुधवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ करते हुए जेएसएलपीएस व मनरेगा कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर आपसी संबंध से काम करने का आग्रह किया! साथ ही कहा कि आपसी संबंध रहने से मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाता है!मौके पर उपस्थित बीडीओ के अलावा सहायक अभियंता निखिल चंद्र शाह,कनीय अभियंता किशोर किस्कू,वकील मरांडी, जमील अंसारी व रोजगार सेवक गण थे!