*▪️उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सफलतापूर्वक संधारण के लिए पदाधिकारियों को दी बधाई, कहा- टीम के रूप में काम करें तो कुछ भी असंभव नहीं*
*====================*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सफलतापूर्वक संधारण को लेकर जिले को पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था पर संपूर्ण निगरानी रखते हुए पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपादित करने में आप सभी ने व्यक्तिगत क्षमता से परे जाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जो काबिले तारिफ है। उपायुक्त ने कहा कि आपने यह भी साबित किया कि एक टीम के रूप में काम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है।
*▪️अगले 10 दिन काफी अहम, कोविड-19 जांच में लाएं तेजी- उपायुक्त*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आए हैं लेकिन हमें यहीं नहीं रूकना है, जिला प्रशासन के लिए आने वाले 10 दिन काफी अहम हैं। उन्होने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया है कि पूर्व की भांति कार्य योजना बनाकर कोरोना जांच में तेजी लाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 जांच सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि अगले 10 दिनों को बहुत गंभीरता से लें ताकि वर्तमान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सका है उसे यथावत रखा जा सके।