आज दिनांक 27/10/2020 मंगलवार को उपायुक्त जमताड़ा के जामताड़ा: आदेश पत्र ज्ञपांक 400 दिनांक 18/10/20 के आदेशानुसार प्रखंड कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के अध्यक्षता में SBM(G)/ JJM/COVID 19 के एजेंडा पर मुखिया एवं जल सहिया का साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया गया।विशेष कर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जल सहिया को कोरोना जाँच शिविर में स्वयं, अपने परिवार एवं अपने ग्रामीण परिचितों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपल संग्रह कराने पर सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आज सभी जल सहिया को प्रखंड विकास पदाधिकारी के अगुवाई में IEC प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के आहते में उपस्थित सभी जल सहिया एवं उनके परिवार के लोगों को हाथ धुलाई अभ्यास कराया गया। जिसमें 23 सेकेण्ड के अंदर 08 स्टेप का हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में कुल 34 जल सहिया एवं 2 SHG के महिला उपस्थित रहे!स्वच्छताग्राही आशीष गोप ने सहयोग किया।